Wednesday, July 16, 2008

~~~~मेरा नम्बर कब आएगा ~~~~

~~~~मेरा नम्बर कब आएगा ~~~~
अरे यार
लम्बी कतार पर
मेरा नम्बर कब आएगा
वह बोली ''पवन''
किस्मत का कनक्शन
इंतजार कर तुझ से भी जुड़
जायेगा देखता नहीं
इतनी लम्बी कतारइन्हे भी
था इंतजार मे बोला
वाह रे भगवन अच्ही नारी बनाई है
अपने पीछे एक भी नहीं
और इसके पीछे
इतनी लम्बी लाइन लगायी है .....
~~~~पवन अरोडा ~~~~

3 comments:

पथिक said...

मित्र मैं इस सुर्खुरू को कैसे कोई शब्द दूँ,सच में......मैं आपके माला कों अगर कोई आकृति देता हूँ तो आप कहोगे और बहुधा कह भी देते हो कि मैं अतिरंजन करता हूँ.अलबत्ता मैं आपको उतकोच दूँ? अरे संदेह में मत रहए मित्र मैं सद्कत कहता हूँ ये शगूफा शक्ति सम्पन मुझ जैसे बालक के शनाख्त के बहुत ऊपर है...............
अवनीश चन्द्र झा ''पथिक''.....

शोभा said...

बड़ी सुन्दर पैरोडी बनाई है।

Unknown said...

Mast hai..pawan ji